प्रशांत कुमार अग्रवाल

Current Affairs 16 August

आज है 16 अगस्त 2021 , प्लेबैक सिंगर जगजीत कौर का निधन दिवंगत संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की विधवा मशहूर प्लेबैक गायिका जगजीत कौर का 93 वर्ष की उम्र में इनका रविवार को सुबह निधन हो गया जगजीत कौर ने करियर की शुरुआत 50 के दशक की शुरुआत में तलत महमूद और श्यामा अभिनीत “पोस्टी” (पंजाबी भाषा) और “दिल-ए-नादान” जैसी फिल्मों में गाने गाकर की थी। और उन्हें 1981 में खय्याम द्वारा रचित यादगार साउंडट्रैक, “उमराव जान” में एक गाना भी गाया। उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर केपीजी चैरिटेबल ट्रस्ट की शुरुआत की। इनके पति राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक मोहम्मद जहूर खय्याम को दिल का दौरा पड़ा था और 19 अगस्त, 2019 को 92 पर उनका निधन हो गया था।

नेक्स्ट ध्यान दीजिये अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफा दे दिया है अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते वर्चस्व के बीच अश्वनी ने यह कदम उठाया है राष्ट्रपति को सुरक्षित देश से निकालने के लिए अमेरिका के हेलीकॉप्टर भी पहुंच गए और अफगान मिडिया से खबर है की अश्विनी की जगह अली अहमद जलाली को अंतरिम सरकार का नया प्रमुख बनाया गया है

नेक्स्ट 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर गूगल ने बनाया डूडल भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में गूगल ने रविवार को अपने सर्च इंजन के होम पेज पर देश में विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाते हुए डूडल शेयर किया है डूडल की कलाकृति हमारे नृत्य के विविध रूपों को दर्शाती है जिसमें भरतनाट्यम की शास्त्रीय परंपरा, बिहू भांगड़ा ,छऊ और कथकली जैसे भारतीय महाकाव्य की छवियां शामिल है इसका इस कलाकृति को कोलकाता के कलाकार साइन मुखर्जी ने बनाया है डूडल में छह कलाकार नृत्य की अलग अलग मुद्राओं में थे एकदम बायीं ओर एक कलाकार भरतनाट्यम कर रही है और उसकी मुद्रा तथा परिधान से गूगल का अक्षर ‘जी’ बनाया गया है, इसके बाद एक कलाकार बीहू नृत्य के वक्त पहने जाने वाला परिधान पहने हैं और उसने असम की पारंपरिक टोपी ‘जापी’ पकड़ी हुई है जो गूगल का अक्षर ‘ओ’ बना रही है. पंजाब का भांगड़ा करता एक कलाकार ढोल बजा रहा है और उससे भी ‘ओ’ अक्षर बनाया गया है, और इसी प्रकार से शेष कलाकारों ने भी गूगल के अक्षर बनाए हैं.

प्रशांत कुमार अग्रवाल होंगे हरियाणा के नए डीजीपी सीनियर आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी बनाया गया है प्रशांत अग्रवाल राज्य के डीजीपी के तौर पर मनोज यादव की जगह लेंगे, इन का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा

कौन सा ऐप विश्व भर में सबसे अधिक बार डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया है तो दोस्तों इस ऐप का नाम है टिक टॉक बिजनेस जनरल निक्केई एशिया के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक टिक टॉक एप्स विश्व भर में सबसे अधिक पर डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया है टिक टॉक डाउनलोडिंग के मामले में फेसबुक ऐप को भी पीछे छोड़ दिया है इस लिस्ट में फेसबुक दूसरे नंबर पर व्हाट्सएप तीसरे नंबर पर और इंस्टाग्राम चौथे नंबर पर है निक्केई एशिया ने एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के डाटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयारी की है।

नेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लगातार कौनसी बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया तो दोस्त उसका उत्तर है आठवीं बार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है साथ ही ध्वजारोहण के समय थल सेना वायु सेना नौसेना और दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने राष्ट्र को सैल्यूट दिया उन्हें इस अवसर पर नेशनल हाइड्रोजन मिशन की भी घोषणा की है

 

नेस्ट है की किस एयरलाइन कंपनी ने हालही में ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 वर्ष तक फ्री हवाई सेवा देने की घोषणा की है दोस्तों उस कंपनी का नाम है "गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी" इस एयरलाइन कंपनी ने हाल ही में ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 वर्ष तक हवाई सेवा का फ्री सफर देने की घोषणा की है 2020 में भारत ने 7 पदक जीते हैं जिनमें एक गोल्ड मैडल हैं 2 सिल्वर मेडल है और 4 ब्रॉन्ज मेडल दोस्तों यह थे।

We have 110 guests and no members online