सफलता के सात भेद
मुझे अपने कमरे के अंदर ही उतर मिल गए
छत ने कहा :ऊंचे उद्श्ये रखो |
पंखे ने कहा :ठन्डे रहो |
घडी ने कहा :हर मिनट कीमती है |
शीशे ने कहा :कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक लो |
खिड़की ने कहा :दुनिया को देखो |
कैलेंडर ने कहा :उप-टू डेट रहो |
दरवाजे ने कहा: अपने ल्क्षय को प्रास करने के लिए पूरा जोर लगाओ |


जो आप से जलते है उनसे घृणा कभी न करें
क्यूंकि
यही तो वह लोग है,जो यह समझते है
की आप उनसे बेहतर है |


जब तक आप अपने अतीत को याद करते रहेंगे,
भविष्य की योजनाएं नहीं बना पाएंगे |


अगर कोई आप का दिल दुखाये तो बुरा मत मानना
क्यूंकि ये कुदरत का नियम है,
की जिस पेड़ पर सबसे ज्यादा मीठे फल होते है,
उससे सबसे ज्याद पत्थर लगते है|


न किसी के अभाव में जियो,
न किसी के प्रभाव में जियो !
ये जिंदगी है आप की
अपने स्वभाव में जियो !!


"नहीं" और "हाँ" यह दो छोटे शब्द है,
लेकिन जिनके लिए बहुत सोचना पड़ता है...
हम जिंदगी में बहुत सी चीजे खो देते है...
"नहीं" जल्दबाजी में बोलने पर,
और "हँ" देर से बोलने पर... |


कोई कहता है की दुनिया 'प्यार' से चलती है |
कोई कहता है की दुनिया 'दोस्ती' से चलती है |
लिकिन
जब आजमाया तो पाया की
दुनिया तो सिर्फ 'मतलब' से चलती है |


जब जरा से मुस्कान से फोटो अच्छी लग सकती है;
तो हमेशा मुस्कुराने से जिंदगी अच्छी क्यूँ नहीं बन सकती |


लोग डूबता है तो समुन्द्र को दोष देते है
मंजिल न मिले तो किस्मत को दोष देते है
खुद तो संभल कर चलते नहीं,
जब लगती है ठोकर तो पत्थर को दोष देते है |


हे ईश्वर हमें अधिक लेने के नहीं अधिक देने के योग्य बनाओ|


दोस्ती और मेहँदी एन में खास फर्क नै होता..
दोनी एक ही काम करती है,
जिंदगी में खुशियों के रंग देती है |


एक दिन सोने में लोहे को कहा
हम दोनों ही लोहे की हथोड़ी से पिटते है
लेकिन तुम इतना चिल्लाते क्यों हो?
लोहा-जब अपना ही अपने को मरता है तो दर्द ज्यादा होता है|


तेरे बिना मै दुनिया छोड तो दूँ

पर उस दिल को कैसे दुखा दूँ, जो रोज दरवाजे पर खड़ी कहती है
"बेटा घर जल्दी आना"

जो अपने लिए नियम नहीं बनाता उसे दुसरो के नियमो पर चलना पड़ता है |


यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है,
तो आप दुःख के सौ दिन से बच सकते है


एक दिन दर्द ने दोलत से कहा :
तुम कितनी खुशनसीब हो हर कोई तुम्हे पाने की कोशिश करता है
और मई इतना बदनसीब की हर कोई मुझसे दूर जाने की कोशिश करता है"

दौलत बोली:
खुशनसीब तो तुम हो जिसको प् कर लोग अपनों की याद करते है,
बद्नाशिब तो मई हूँ जिसको प् कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है |


"खूबसूरती" और "सुन्दरता"
में बार इतना फर्क है की...
खूबसूरती तो वह है जो सबको दिखयी सेती है
सुन्दरता किसी किसी को नजर आती है |


दुसरो को सहयोग देना ही
उन्हें अपना सहयोगी बनाना है |


मुलाकाते जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हैं
वरना लगातार भूल जाने से तो पोधे भी सुख जाते है|


एल खुबसूरत दिल हजारो चेहरों से ज्यादा बेहतर होता है
इसलिए जिंदगी में हमेशा चुनो इसे लोग,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खुबसूरत हो |


मनुष्य को सिर्फ दो महान आध्यत्मिक चीजो की आवश्यकता होती है
पहला दूसरो की गलतियों को भूलना और दूसरा अपने अंदर अच्छाई लाना |


अगर आप किसी को कुछ देना चाहते है तो अच्छा व्क्त दीजिये,
क्यूंकि आप हर चीज वापस ले सकते है पर किसी को दिया हुआ
अच्छा व्क्त वापिस नहीं ले सकते !


लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी भी ताला खोल देती है |


रात नहीं ख्वाब बदलता है
मंजिल नै कारवां बदलता है
जज्बा रखो जितने का
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले
पर वक्त जरुर बदलता है  |


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की
इसका मतलब उसने कभी कुछ ने करने की कोशिश नहीं की |


स्वयं को कभी कमजोर साबित मत होते दे
क्यूंकि डूबता सूरज को देख कर लोग घर के दरवाजे बंद कर लेते है|


आपका खुश रहना ही आप के दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है|


जिंदगी में कभी किसी को बेकार मत समझना,
क्यूंकि बंद पड़ी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है |


यदि हम भुत ओए भविष्य के विवाद में फंसते है तो हम पाएंगे की हमने
वर्तमान खो दिया है |


अगर दुसरो के दू:ख को देखकर तुम्हे भी दुःख होता है
तो समझ लेना भगवान् ने तुम्हे इंसान बना कर कोई गलती नहीं की |


एक इंसान उस व्क्त सबसे साचा होता है जब वह कबूल कर लेता है
उसके भीतर एक झूट बोलने वाला आदमी भी है |


आप कितने भी परेशान क्यों न हो
परंतु किसी और को परेशान देखकर यह जरुर कहें,चिन्ता मत करो..
"मै हूँ ना"
ये तीन शब्द जीवन में उर्जा भर देंगे! *


चिन्ता करोगे तो भटक जाओगे,चिंतन करोगे तो भटके हुए को रास्ता दिखाओगे |


तक़दीर के लिखे पर कभी शिकवा न कर
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ की रब की इरादे समझ सके|


आप का सम्मान उन शब्दों में नहीं है जो आप की उपस्थिति में कहे गए
बल्कि उन शब्दों में है जो आप की अनुपस्थिति में कहे गए है |


जोखिम उठाएं!
यदि आप जीत जाते है तो आप प्रसन्न होंगे!
यदि आप हार जाते है तो आप समझदार बन जायेंगे |

 


एक कोशिश और कर, बैठ न तो हर कर,
टू है पुजारी कर्म का, थोड अतो इंतजार कर,
विश्वास को दृढ बना,संकल्प को कृत बना,
एक कोशिश और कर, बैठ न तो हर कर |


जिंदगी में आचे लोगो की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बन जाओ
आप से मिल कर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाये |


ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहां में जिसका अंत नहीं, उसे माँ कहते है |


आसूँ न होते तो आँख इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशियों की कीमत न होती,
पूरी करता रब यूँ ही सब मुरादें,
तो इबादत की भी कभी जरूरत न होती |


एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा की तुम इतनी मेहनत से शहद तैयार करती हो
और लोग चोरी कर के ले जाते है,
तुम्हे बुरा नहीं लगता?
मधुमक्खी ने कहा नहीं वो मेरी शहद बनाने की कला को कभी चोरी नहीं कर सकते |


फूलो की खुश्बू केवल हवा के रुख से फैलती है,
लेकिन एक अची सोच और कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति का गुणगान
हर तरफ होता है


आज दुनिया में महान बनने की चाहत तो हर एक में है
पर पहले इंसान बनना लोग अक्सर भूल जाते है|


वक्त,दोस्त और रिश्ते
ये वो चीज है जो हमें मुफ्त में मिलती है
मगर इनकी कीमत का पता चलता है
जब ये कही खो जाते है |


एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर
एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है |


हमें किसी भी खास समय के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को खास बनाने की कोशिश करनी चाहिए !


क्यों डरें की जिंदगी में क्या होगा, हर व्क्त क्यों सोचे की बुरा होगा |
बढ़ते रहें मंजिल की और हम कुछ नहीं मिला तो क्या ?
तजुर्बा तो नया होगा |


जिससे समय का सद्दुपयोग करने की कला आ गई,
उसने सफलता के रहस्य को समझ लिया |


आपने पैरो पर खड़े रहते हुए मरना,
घुटने टेक कर जीने से कहीं बेहतर है|


अपने होसले को ये मत बताओ की तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है
अपनी परेशानी को ये बताओ की तुम्हारा होसला कितना  बड़ा है |


सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने "सवार" को कभी गिरने नहीं देती'
ना किसी के कदमो में न किसी की नजरो में |


सच वह दोलत है जिससे पहले खर्च करो और जिंदगी भर आनंद करो
झूठ वह कर्ज है जिससे क्षनिक सुख पाओ पर जिंदगी बहर चुकाते रहो |


दुनिया आपको उस व्क्त तक नहीं हरा सकती जब तक आप स्वयं से न हर जाओ !


धन को बरबाद करने पर तो आप केवल निर्धन होते है
लेकिन समय को बरबाद करने पर तो आप जीवन का एक हिस्सा गवा देते है |


कोई इतना अमीर नहीं होता की वो अपना गुजरा हुआ कल खरीद सके,
और
कोई इतना गरीब नहीं होता कि वो अपना आने वाला कल न बदल सके |


आपनो के बिच खुशिया बाटे बिना आप उसका पूरा आनंद नहीं उठा सकते |


जीवन में ऊँचें उठते समय लोगो से सद्वाह्वर रखे
क्यूंकि
यदि आप को कभी नीचे आना पड़ा तो सामान इन्ही लोगो से होगा |


हमारा व्यवहार ही है जो हमारी छवि दुसरो के मन में बनता है|
इसके जरिये हम दुश्मनो को भी अपना बना सकते है |


रफ़्तार जिंदगी की कुछ यूँ बनाये रखिये दुश्मन कोई आगे निकल न पाये
और दोस्त कोई पीछे छुट न पाए |


जब आप किसी को पसंद करने लगते है तो उसकी बुरईयाँ भूल जाते है
जब आप किसी को नापसंद करने लगते है तो उसकी खुबियाँ भूल जाते है |


क्रोध एक ऐसा तेजाब है जो जिस चीज पे डाला जाता है
उससे ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचता है
जिसमें वो रखा जाता है |


किसी के दिल को चोट पहुंचा कर माफ़ी मांगना बहुत आसन है
लेकिन खुद चोट खा कर किसी की माफ़ करना भुत मुस्किल है |


कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए!
साधन सभी जुट जाएंगे, संकल्प का धन चाहिये!


जिन में अकेले चलने के होंसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं |


वक्त के साथ बदलने का हुनर तो हर कोई रखता है
मजा तो तब है व्क्त बदल जाये पर इंसान न बदले|


माफ़ी मांगने से ये साबित नहीं होता की हम गलत और दूसरा सही है
माफ़ी का असली मतलब है
हम रिश्ते निभाने की काबलियत उससे ज्यादा रखते है |


गलती काबुल करने और गुनाह छोड़ने में कभीं देर न करना क्यूंकि
सफ़र जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुस्किल हो जातीं है |


गिरना भी तो अच होता है
गिरने से अपनी ओकात का पता चलता है
बढ़ते है..
हाथ लोगो के जब उठाने को
गैरों में अपनों का पता चलता है |


कुछ लोग काफी गरीब होते है
उनके पास दौलत के सिवा कुछ नहीं होता |


प्रभु के सामने जो झुकता है वह सबको अच लगता है
लेकिन जो सबके सामने झुकता है वह प्रभु को अच लगता है |


सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए'
पर यह कोई नहीं सोचता की आज दिल दुखया जिसका,
वो सोया होगा के नहीं 


पानी से भरे बादल और फले फुले वृक्ष हमेशा नीचे की और झुके रहते है
सज्जन मनुष्य भी इन्ही की भांती धन एवं ज्ञान की पर्पटी के बाद विनम्र बने रहते है |


व्क्त भी सिखाता है और गुरु भी
पर अंतर सिर्फ इतना है गुरु सिखा कर इम्तेहान लेता है
और वक्त इम्तेहान ले कर सिखाता है |


साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते
व्क्त की धुंद से रिश्ते नहीं टुटा करते
 लोग कहते है मेरा सपना टूट गया
टूटती नींद है सपने टुटा नहीं करते |


जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है
उन्हें रात छोटी लगती है
और जिन्हें सपने पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है |


आप जिंदगी में कितने भी उचे क्यों न उठ जाये
पर अपनी गरीबी और कठिनाई के दिन कभी मत भूलिए |


ये जिंदगी भी भुत कुछ सिखाती है
पल में हस्ती और पल में रुलाती है,
है जो हर हाल में खुश,
ये जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है |


आदते अलग है मेरी दुनिया वालो से
कम दोस्त रखता हु पर लाजवाब रखता हूँ |

We have 188 guests and no members online