jal diwas

Current Affairs 11 August

अभी हाल ही में "हाउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी" नाम की बुक को किसने लिखा है ?

सुधा मूर्ति ने, सुधा मूर्ति इनका नाम आपने पहले कई बार सुना होगा ये इंफोसिस फाउंडेशन की चेयर पर्सन है और इंफोसिस के जो कोफाउंडर है एनआर

नारायण मूर्ति ये उनकी वाइफ है साथ में यह हिंदी और कन्नड़ भाषा की लेखिका भी है और अभी इन्होंने ही यह नई बुक लिखी है इनके जिसका नाम है हाउ द

अर्थ रोटेट्स ब्यूटी।

 

हाल ही में विश्व जल दिवस कब मनाया गया ?

10 अगस्त को तो हर साल 10 अगस्त को वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के रूप में मनाया जाता है तो यह दिन पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में गैरजीवाश्म ईंधन के महत्व के

बारे जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है 10 अगस्त को ही क्यों मनाते हैं तो डीजल इंजन के आविष्कारक थे सर रुडोल्फ डीजल उन्होंने 10 अगस्त 893 को पहली बार

मूंगफली के तेल से मैकेनिकल इंजन को चलाया था तो इस असाधारण उपलब्धि को प्रदर्शित करने के लिए हर साल 10 अगस्त को वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के रूप में मनाया जाता है

 

अभी हाल ही में आईटीबीपी कितनी पहली महिला अधिकारियों को युद्ध में शामिल किया है ?

(2) दो को, तो भी पहली बार आइटीबीपी यानि की इंडो तिबतन बॉर्डर पुलिस ने युद्ध में अपनी पहली दो महिला अधिकारियों यानी कि वुमन ऑफिसर को

नियुक्त किया है और उन दो महिला अधिकारियों के नाम क्या है प्रकृति और दीक्षा इन्हें आईटीबीपी बटालियन में कंपनी कमांडर के तौर पर शामिल किया गया

है

 

अभी हाल ही में आरबीआई ने बैंकिंग फ्रॉड के बारे में जागरूकता अभियान के लिए किसे चुना है ?

नीरज चोपड़ा को, तो अभी आरबीआई ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ लोगो को जागरूक करने के लिए जान जागरूकता अभियान शुरू

किया और इसके लिए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को चुना है

 

अभी हाल ही कशिफ़ाई ने किसे अपना पहला ब्रांड अंबेसडर बनाया ?

राजकुमार राव को, तो कशिफ़ाई एक रिकमर्स मार्केटप्लेस है जोकि यूज्ड जो स्मार्टफोन वगैरह हो गए या दूसरे जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स गेट इट सो गए उन्हें भेजता

और खरीदना है यह तो याद रखना राजकुमार राव कैशिफाई के पहले ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं

 

अभी हाल ही में द ग्रेट हिंदू सिविलाइजेशन नाम की बुक को किसने लिखा है ?

पवन वर्मा ने , पूर्व राजनयिक और लेखक हैं यह पवन वर्मा इन्होंने ही यह बुक लिखी है जिसका पूरा नाम क्या है ‘द ग्रेट हिंदू सिविलाइजेशन : अचीव्मेंट,

नेगलेक्ट, बायस ऐंड द वे फॉरवर्ड’

 

प्रधानमंत्री किसान योजना यह कब शुरू की गई थी?

2019 , वैसे तो इसकी घोषणा की गई थी 1 फरवरी 2019 के बजट में पर ऐसे 24 फरवरी 2019 को शुरू किया गया था गोरखपुर यूपी से लेकिन याद रखना

यह 1 दिसंबर दो हजार अट्ठारह को ही लागू हो गई थी प्रधानमंत्री किसान योजना की फुल फॉर्म क्या है प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना इसमें किसानों को

2000 - 2000 ₹ की साल में तीन किस्त मिलती है टोटल साल के ₹6000 दिए जाते हैं

 

अभी हाल ही में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया ?

कर्नाटक, न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू करने वाला पहला राज्य जब आपसे पूछा जाएगा तो आंसर होगा कर्नाटक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पहली बार यह है

1960 में आयी फिर 986 में आई और अब 34 सालों के बाद 2020 में आयी है तो इस प्रकार से 2020 वाली यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत की तीसरी राष्ट्र शिक्षा

नीति है

 

अभी हाल ही में किस राज्य में हरेली त्यौहार मनाया गया ?

छत्तीसगढ़ में, इसे छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार भी कहा जाता है और सावन में हरेली अमावस्या के दिन यह मनाया जाता है जो किसान है जो खेती करने वगैरह

में जो उपकरण यूज़ आते हैं और जो बैल भैसे आदि वो यूज़ करते हैं उनकी पूजा करते हैं तो याद रखना हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है

 

किस दिन को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाया जाएगा ?

7 अगस्त को , आपको याद होगा टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंकने में गोल्ड जीता था तो अभी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने

नीरज चोपड़ा के सम्मान में हर साल 7 अगस्त को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है क्योंकि 7 अगस्त 2021 ही वह दिन था जब

ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था

 

हाल ही में दा अर्थ स्पिनर नाम की बुक को किसने लिखा ?

अनुराधा रॉय ने, तो लेखिका है या अनुराधा रॉय इन्होंने यह बुक लिखिए जिसका नाम है दा अर्थ स्पिनर

 

हाल ही में दिल्ली की पहली पशु डीएनए प्रयोगशाला यह कहां पर स्थापित की गई ?

रोहिणी में, रोहिणी में दिल्ली की पहली पशु डीएनए प्रयोगशाला स्थापित की गई है तो इस अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब में जानवरों के सभी हिस्से जैसे कि बाल ,

दांत, खून, त्वचा की जांच की जाएगी और इस प्रकार अब दिल्ली पुलिस जो है वह गौ हत्या या जानवरों के अवैध व्यापार जैसे मामलों में इसका उपयोग कर

सकेगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने लांच किया है कि इ नगर मोबाइल मोबाइल एप्लीकेशन और पोर्टल गुजरात के मुख्यमंत्री कौन है विजय रूपानी है गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत है

एनसीडब्ल्यू कि रेखा शर्मा के कार्यकाल को 3 साल के सेवा का विस्तार हुआ है राष्ट्रीय महिला आयोग गठन 1992 में हुआ था महिला आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में है

एडीबी ने महाराष्ट्र को दीया 300 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त ऋण। तो याद रखना किसने दिया है एडीबी ने ,किसको दिया महराष्ट्र को , कितना दिया 300 मिलियन डॉलर

का। महराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी है और राजधानी है मुंबई , रूस में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल- 2021 में भारतीय सेना का दल भाग लेगा भारतीय

सेना का एक 101 सदस्यीय दल दिनांक 22 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेल-2021 में भाग लेने के लिए रूस रवाना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समुद्री सुरक्षा के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ओर से आयोजित ओपन डिबेट की अध्यक्षता की , पीएम मोदी

यूएनएससी क iअध्यक्षता करने वाले भारत के पहले पीएम बने हैं

किरेन रिजिजू शंघाई सहयोग संगठन के न्याय मंत्रियों की आठवीं बैठक में भाग लिया। भारत कल 12 अगस्त को लॉन्च करेगा उपग्रह जीसैट 1 व उसका नाम है "जियो

इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 " इसरो के अध्यक्ष कैलासवादिवू सिवान है इसरो के मुख्यालय बेंगलुरू कर्नाटका में है की स्थापना 15 अगस्त 1969 में की गयी थी। तब इसका नाम

'अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए भारतीय राष्ट्रीय समिति' (INCOSPAR) था। भारत का पहला उपग्रह, आर्यभट्ट,19 अप्रैल 1975 को सोवियत संघ द्वारा अंतरिक्ष में छोड़ा गया था

We have 266 guests and no members online