राष्ट्र खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम

Current Affairs 12 August

 

आज का हमारा पहला बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न क्या है कि अभी हाल ही में देश का पहला वाटर प्लस शहर कौन सा बन गया?

तो आंसर है इंदौर, तो अभी भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का पहला वाटर प्लस शहर बन गया है अब इसका मतलब

क्या हो गया इसको ऐसे समझो पहले शहर में जो कान्हा और सरस्वती नदियां थी उनसे जुड़े हुए जो नाले थे उनका गंदा पानी नदियों में गिरता था फिर क्या

किया गया उस गंदे पानी को रोक कर के उसे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई जिससे कि इस ट्रीटमेंट वाले पानी को कई तरह से

उपयोग में लिया जाता सके , जैसे की रोड की धुलाई करने में , बागो की सिंचाई करने में, बसों की धुलाई करने में वगैरा-वगैरा तो इस तरह से इसको वाटर

प्लस सर्टिफिकेट मिल गया है इसीलिए हम क्या बोल रहे हैं देश का पहला वाटर प्लस शहर बन गया है इंदौर।

 

अभी हाल ही में जारी वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020 में भारत किस स्थान पर रहा ?

तो आंसर होगा 122 वे स्थान पर , तो लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय यानी कि कॉमनवेल्थ सक्ट्रेट के द्वारा जारी 168 देशों में युवाओं की स्थिति को मापने वाले नए ग्लोबल यूथ

डेवलपमेंट इंडेक्स 2020 में भारत 122 में स्थान पर रहा है इसी में पहले नंबर पर सिंगापुर रहा और दूसरे नंबर पर स्लोवेनिया और तीसरे नंबर पर नॉर्वे रहा

 

1 अक्टूबर 2021 से पेटीएम में कैश खत्म होने पर बैंकों पर कितना जुर्माना लगेगा ?

तो आंसर है ₹10000 , मतलब कि अगर एक महीने में किसी भी बैंक के एटीएम में कैश खत्म हो जाता है और 10 घंटे तक भी कैश की सप्लाई नहीं की गई तो आरबीआई उस

बैंक पर ₹10000 का जुर्माना लगाएगा और याद रखना यह ₹10000 का जुर्माना प्रति एटीएम पर लगेगा।

 

अभी हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा आविष्कार के लिए पेटेंट देने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है?

उत्तर है साउथ अफ्रीका, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किए गए आविष्कार के लिए पेटेंट देने वाला दक्षिण अफ्रीका दुनिया का पहला देश बन गया है तोा अभी साउथ अफ्रीका ने

फूड कंटेनर सिस्टम से संबंधित एक पेटेंट प्राप्त किया है जो फ्रेक्टल ज्योमेट्री पर आधारित है और एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली के द्वारा इसका आविष्कार किया गया था

 

देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की मेजबानी कौन सा मंत्रालय करेगा ?

उत्त्तर है आईटी मंत्रालय, तो भारत इस साल 20 अक्टूबर से देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फॉर्म की मेजबानी करेगा तो पहली बार इसका आयोजन होगा तो इसकी एक थीम भी है

वह भी आप याद रखना है थीम है इन्क्लूसिव इंटरनेट फॉर डिजिटल इंडिया और ऐसा करने का उद्देश्य क्या है इंटरनेट सम्बंधित जितनी भी संस्थाए है उनके लिए संवाद का मंच

एक प्लेटफॉर्म तैयारफर्स्ट करना वैसे हमारे आईटी मंत्री वही है जो हमारे रेल मंत्री भी हैं यानी की बात हो रही है अश्वनी वैष्णव की।

 

अभी किस कंपनी ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद कर दिया है ?

उत्तर है माइक्रोसॉफ्ट,

 

अभी हाल ही में वन धन योजना के तहत किस राज्य ने 7 राष्ट्र पुरस्कार जीते है ?

उत्तर है नागालैंड ने, TRIFED के 34 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में पहले बंधन वार्षिक पुरस्कार 2020-21 पर नागालैंड को 7 नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है और यह

पुरस्कार हमारे आदिवासी मंत्री, ट्राईबल अफेयर्स मिनिस्टर अर्जुन मुंडा ने दिए जिनका निर्वाचन क्षेत्र खूंटी झारखंड है

 

हाल ही में किस राज्य सरकार आई टी क्षेत्र के लिए राजीव गांधी पुरस्कार की घोषणा की है?

महाराष्ट्र सर्कार ने , महाराष्ट्र सरकार ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक नए पुरस्कार की घोषणा की है तो

आईटी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थाओं को दिया जाएगा यह पुरस्का।

 

अभी हाल में शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र देने वाला देश में पहला जिला कौन सा बन गया है ?

उत्तर है छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला , धमतरी जिले ने अपने सभी वार्ड सभा को ये अधिकार दिया है कि अपने जितने भी वन है जंगल हैं उनका मालिकाना हक अब उनके पास है

अब वे उनका संरक्षण कर सकते हैं उनकी सुरक्षा कर सकते हैं उनका मैनेजमेंट उनका प्रबंधन कर सकते हैं और ऐसा करने वाला यह देश का पहला जिला बन गया है छत्तीसगढ़

का धमतरी जिला।

 

नेशनल एडिबल ऑयल मिशन-ऑयल पाम के तहत सरकार के द्वारा कितनी राशि का निवेश किया जाएगा ?

उत्तर है 11000 करोड रुपए का , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 अगस्त को एक राष्ट्र खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम ( नेशनल एडिबल ऑयल मिशन-ऑयल पाम )की घोषणा

की है इससे भारत को ताड़ के तेल सहित खाना पकाने के तेल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11000 करोड रुपए का निवेश करेगी सरकार।

 

हाल ही में मिजोरम के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?

उत्तर है बी डी मिश्रा को, ये कौन है अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल है और इनको भी मिजोरम के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार यानि की एडिशनल चार्ज दिया गया है और

सिक्किम के जो गवर्नर गंगाप्रसाद को मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

मिजोरम के जो अभी नए बने थे हरी बाबू काबंपति और मणिपुर के डॉक्टर नजमा अब्दुल्ला ये दोनों अभी छुट्टी पर है इसीलिए उनका काम संभालेंगे के लिए अरुणाचल के

राज्यपाल को मिजोरम के राज्यपाल का काम और सिक्किम के राज्यपाल को मणिपुर के राज्यपाल का काम भी संभालवाया गया है


 समय का सदुपयोग और सही मैनेजमेंट की प्रेरणा  |  विटामिन उनकी कमी से होने वाले रोग और उनके रासायनिक नाम  |  अंतरिष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय  |  Tokiyo Olympic Current Affairs 2020

We have 248 guests and no members online