15 August

Current Affairs 15 August

आज है 15 अगस्त, आज का सबसे पहला इम्पोर्टेन्ट करंट अफेयर ये है की भारतीय स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है तो 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्र दिवस मनाया जाता है भारत के स्वतंत्र दिवस की थीम क्या है "राष्ट्र पहले हमेशा पहले" इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करें भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 में मिली थी स्वतंत्र दिवस का दिन भारत में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है हमारे देश की आजादी हासिल करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने तो संघर्ष किया उसे याद करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है

नेक्स्ट इम्पोर्टेन्ट 15 अगस्त को अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत पर जगमग आएगा तिरंगा दोस्तों ९ -11 आतंकी हमलों के स्थल पर अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत प्रतिष्ठित वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर भारतीयों के लिए खास बनने जा रही है भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर इस इमारत व भारतीय झंडा अपनी रोशनी बिखेरेगा अमेरिकन बाजार न्यूज़ आउटलेट ने शुक्रवार को यह सामुदायिक संगठन साउथ एशियन इंगेजमेंट फाउंडेशन का हवाला देते हुए बयान में कहा यह पहल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए है।

नेक्स्ट जलियांवाला बाग सताब्दी स्मारक पार्क का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम भावात्मक रूप से उत्साहित होकर एक कार्यक्रम में भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर 13 अप्रैल 1919 को नरसंहार में शहीद हुए सभी ज्ञात अज्ञात लोगों की याद में जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क का उद्घाटन किया है

नेक्स्ट राष्ट्रपति ने की भारतीय ओलंपिक दल के सम्मान में हाई टी की मेजबानी भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दल की चाय पर मेजबानी की। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। यहां राष्ट्रपति के साथ मुलाकात से पहले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया के साथ सेल्फी ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी इस अवसर पर उपस्थित थे

नेक्स्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" मनाने की घोषणा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के तौर पर मनाने के निर्णय की घोषणा की। 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने के पीछे कारण है ऐसी दिन ही शुरू हुए विभाजन प्रक्रिया में साल 1947 में देश के विभाजन के दौरान लाखों लोगों को भारत आने के क्रम में हत्या कर दी गई तथा महिलाओं को प्रताड़ित किया गया उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है

रामसर सचिवालय से भारत के चार औरवेट लैंड को मिली मान्यता, भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज सूचित किया है कि भारत की चार और आर्द्रभूमियों (वेटलैंड्स) को रामसर सचिवालय से रामसर स्थलों के रूप में मान्यता मिल गई है। ये स्थल हैं: गुजरात के थोल और वाधवाना और हरियाणा के सुल्तानपुर और भिंडावास। है 4 आंसर स्थानों को शामिल करने के बाद भारत में रामसर स्थलों की संख्या 46 हो गई है और इन स्थलों से आच्छादित सतह क्षेत्र अब 1,083,322 हेक्टेयर हो गया है। जहां एक ओर हरियाणा को अपनी पहली रामसर साइट मिली है, वहीं गुजरात को उस नलसरोवर के बाद तीन और स्थल मिल गए हैं, जिसे 2012 में अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रस्थल घोषित किया गया था।ज्ञात हो कि ईरान की रामसर नामक स्थान पर 2 फरवरी 1971 को सम्मेलन में प्रतिभागी देशों द्वारा आर्द्रभूमियों (वेटलैंड्स) के रूप में स्थाई उपयोग और संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संधि पर समझौता और हस्ताक्षर हुआ था यह समझौता रामसर सम्मेलन के नाम से विख्यात हुआ। पानी से सैचुरेटेड भूभाग को को आद्र भूमि वेटलैंड कहा जाता है ऐसे स्थान को कहते हैं वेटलैंड जहां साल के 12 महीनों में कम से कम 8 महीने पानी भरा रहता है

वह कोनसा इंडियन क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उसका नाम है उन्मुक्त चंद दोस्तों ये भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम की कप्तान रहे हैं उन्होंने खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भारत ए के साथ-साथ दिल्ली और उत्तराखंड का भी नेतृत्व किया है उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साल 2012 में विश्व कप जीता था और उन्होंने इसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी। यानि उन्मुक्त चंद ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। अब कहा जा रहा है कि ये फॉरेन कंट्री के लिए खेलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपने देश में तो मौका नहीं मिल पाया। क्रिकेट को कंट्रोल करने वाली एक संस्था होती है जिसे हम बीसीसीआई बोलते हैं कि बीसीसीआई की स्थापना हुई थी 1998 में, बीसीसीआई आईसीसी रिलेटेड होती है यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से , बीसीसीआई का हैडक्वाटर कहा है ये वानखेड़े स्टेडियम मुंबई महाराष्ट्र में है वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इसके प्रेसिडेंट है हैं और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला है जय शाह सेक्रेटरी है मैन कोच रवि शास्त्री हैं और वोमेंस क्रिकेट टीम के कोच रमेश पवार हैं

"इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना" किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है राजस्थान गवर्नमेंट ने धीमे राजस्थान गवर्नमेंट ने स्ट्रीट वेंडर्स को ₹50000 तक का ब्याज मुक्त देने की घोषणा की है यानि जो रोड पर जो ठेला लगाते हैं उनके लिए 50000 तक का लोन या ऋण देने की घोषणा की है राजस्थान गवर्नमेंट ने, अब राजस्थान हालहीमें शुरू की गई कुछ योजनाओ के नारे में भी जान ले जो राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाती है जान जाती भागीदारी योजना, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना यह राजस्थान में चलती है, घर-घर औषधि योजना एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम नामक योजना भी राजस्थान में चलाई जा रही है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना यह भी राजस्थान में चलती है कुछ पांच स्कीम है राजस्थान सरकार की और हाल ही में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना भी चलायी गयी है
बात आई है राजस्थान की तो राजस्थान के बारे में भी जान ले राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र हैं चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत जी है जो की इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से है विधानसभा सीटें 200 और राज्यसभा सीटें 10 लोकसभा सीटें 25 है राजस्थान की कैपिटल है जयपुर और राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है इसके पड़ोसी राज्य गुजरात और मध्य प्रदेश और हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश है थार मरुस्थल इसी राज्य में पड़ता है और थार मरुस्थल की बात करें तो यह भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में फैला हुआ है


Latest independence day Ringtones mp3 free  

Latest Independence day Pics

धाकड़ हरयाणवी प्योर कसूते जोक्स - Haryanvi Jokes

We have 92 guests and no members online