Article Index

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।


????????
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है...
दौलत है ?,
शोहरत है ,
ईज्जत है,
पर..
..
.....
..
ग्रुप मे 1 लडकी ??नहीं है...

एडमिन साहब बंदोबस्त करो????☹?


?इंसानियत इन्सान को
इंसान बना देती है ,
लगन हर मुश्किल को
आसान बना देती है ।
लोग यूँ ही नहीं जाते
मंदिरों में पूजा करने
आस्था ही तो पत्थर को
भगवान बना देती है ।
☀? सुप्रभात????


 

Is massage ko tabhi padna jab aap isko forwd kar sake?

???????

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

????????
?सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

???????
?सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

?????????
?सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

??????????
?ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

???????
?सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

????????
?क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,
????????
?जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

??????????
?जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

?????????
?ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

????????
?पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

????????
?पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

????????
?पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

?????????
?पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

??????????
?मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

?????????
?वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

????????
?मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!

Joks to sabhi share karte hai aaj dekhta hoon is msg ko kon kon share karega.
Save girls save world...


 

इलेक्शन के माहोल में मैंने
पड़ोस की भाभी से पूछ ही लिया

किसको दोगी..???

वो ग़ुस्से से बोली
"AAP" को तो बिलकुल नहीं दूंगी

???


 

???????
एक बार नरेन्द्र मोदी के दरबार मै एक फ़कीर गाना गाने जाता है

फ़कीर बहुत अच्छा गाना गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे खूब सारा सोना दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे हीरे जवाहरात भी दे दो।

फकीर और अच्छा गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे असरफियाँ भी दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे खूब सारी ज़मीन भी दे दो।

फ़कीर गाना गा कर घर चला जाता है।

और
अपने बीबी बच्चों से कहता है

आज हमारे राजा मोदीजी ने गाने का खूब सारा इनाम दिया।

हीरे,जवाहरात,सोना,ज़मीन, असरफियाँ बहुत कुछ दिया।


सब बहुत खुश होते हैं

कुछ दिन बीते

फ़कीर को अभी तक मिलने वाला इनाम नही पहुँचा था...

फ़कीरे दरवार में फिर पहुँचा...

कहने लगा

मोदीजी आप के द्वारा दिया गया इनाम मुझे अभी तक नहीं मिला।

मोदी कहते हैं ..,,,

अरे फ़कीर

ये लेन देन की बात क्या करता है।

तू मेरे कानों को खुश करता रहा...

और

मैं तेरे कानों को खुश करता रहा।

?????????

फकीर बेहोश

यही हाल हिन्दुस्तान का हैं ।

अच्छे दिन...... आऐंगे.......

भारत के लोग दो नाम हमेशा याद रखेंगे ?
1 झाँसी की रानी.....लक्ष्मीबाई
2 झांसो का राजा.....मोदीभाई
?????????


 

संता :-- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं ? ??
बंता :-- बनिए ……! ?
संता :-- वो कैसे..?..
बंता :--हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक "बनिए"! ??देशभक्त "बनिए" ! समझदार "बनिए"!?? इमानदार "बनिए"! सच्चे "बनिए"! पढेलिखे "बनिए"! सामाजिक "बनिए"! व्यवहारिक "बनिए"!?? शाकाहारी "बनिए"! सात्विक "बनिए"! धार्मिक "बनिए"! बनिए !!!????☺???

We have 172 guests and no members online